काशीपुर, जून 17 -- बाइक की टक्कर से बाइक जसपुर सिविल जज न्यायालय में तैनात अर्दली गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके पैर में फ्रेक्चर हुआ है। मामले में घायल की बहन की तहरीर पर पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चांदपुर, हेमपुर डिपो निवासी मीना बिष्ट पत्नी रविंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि उसका भाई जितेंद्र सिंह न्यायालय सिविल जज जसपुर में अर्दली के पद पर कार्यरत है। 11 जून को वह अपनी बाइक से ड्यूटी समाप्त कर अपने घर चांदपुर आ रहा था। करीब 6:20 बजे जब वह घर के पास पहुंचा तो दूसरी ओर से आ रही बाइक के चालक योगेश निवासी पांडेय कालोनी,चांदपुर ने गलत साइड में आकर उसके भाई की बाइक में टक्कर मार दी। इसमें उसे गंभीर चोटें आईं। बताया कि अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने बताया कि उसकी दाहिनी टांग में कई जगह फ्रेक्चर होने है। उसकी टांग क...