हरिद्वार, जून 29 -- सर्वानंद घाट के पास हुए सड़क हादसे में नगर निगम कर्मचारी की मौत हो गई। हादसा रविवार को उस वक्त हुआ जब नगर निगम का टैक्स विभाग में तैनात कर्मचारी स्कूटी से ड्यूटी से वापस आ रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही निगम कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। जानकारी के मुताबिक, हादसा सर्वानंद घाट के पास हुआ। जहां पवन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर रोड़ी बेलवाला चौकी प्रभारी चरण सिंह चौहान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक पवन सिंह (45) पुत्र सुल्तान सिंह निवासी ज्ञानलोक कॉलोनी, कनखल के रूप में हुई। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह के अनुसार, प्रथम दृष्टया हादसे का ...