बिहारशरीफ, सितम्बर 20 -- बिहारशरीफ। गिरियक थाना क्षेत्र के रांची-पटना एनएच 20 पर ओवरब्रिज के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि, हादसे में एक जख्मी हो गया। मृतक नवादा जिला के नरहट थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी 35 वर्षीय रंजन कुमार था। परिजनों ने बताया कि एक ही बाइक पर दोनों भाई किसी काम से गिरियक आ रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, छोटा भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया। थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। अज्ञात वाहन की पहचान की कोशिश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...