रुद्रपुर, मई 25 -- सितारगंज, संवाददाता। वमनपुरी के पास रविवार दोपहर ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी भाभी गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतका की चार वर्ष की पुत्री है। पति आईटीबीपी हैदराबाद में तैनात हैं। पुलिस के अनुसार, रविवार दोपहर करीब तीन बजे 35 वर्षीय लक्ष्मी राणा पत्नी अमिताभ सिंह राणा अपनी भाभी 40 वर्षीय कुसुम राणा पत्नी हरीश सिंह दोनों निवासी बरुआबाग के साथ सितारगंज की ओर आ रही थीं। वमनपुरी के पास ट्रक ने ओवरटेक करते समय स्कूटी में टक्कर मार दी। इससे स्कूटी अनियंत्रित होकर गिरने से लक्ष्मी व कुसुम गम्भीर रूप से घायल हो गईं। ग्रामीणों ने 112 पर पुलिस को सूचना दी। दोनों घायल महिलाओं को उप जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों ने लक्ष्मी को मृत घोषित कर दिया। लक्ष्मी का मायका भी बरुआबाग में है। सूचना मिलते ही ...