फरीदाबाद, जून 7 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। तेरापंथ भवन सेक्टर-10 के पास एक अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। इस हादसे में रिक्शा में सवार एक ननद और उनकी भाभी घायल हो गईं, जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना 28 मई की है। पुलिस ने शुक्रवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-7-10 मार्केट में रेडिमेड कपड़े के कारोबारी सुशील जैन की पत्नी सीमा जैन ने बताया कि वह सेक्टर-8 में रहते हैं। 28 मई की शाम वह अपनी ननद शालिनी के साथ सेक्टर-15 की मार्केट में शॉपिंग करने गई थी। जब वह रात को करीब आठ बजे एक ई-रिक्शा में बैठकर सेक्टर-12 से होते हुए अपने घर सेक्टर-8 आ रहे थे। जब उनका रिक्शा तेरापंथ भवन के पास पहुंचा तभी सामने से एक अज्ञात वाहन ने लापरवाही से सामने से गलत दिशा में आकर टक्कर मार दी। इसके ब...