श्रावस्ती, फरवरी 3 -- श्रावस्ती। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोकल निवासी बाउर सोमवार अपनी मां के साथ पैदल ही कहीं जा रहा था। दोनों गांव के निकट मल्हीपुर भंगहा मार्ग पर पहुंचे थे। इस दौरान सामने से आ रहे बाइक सवार बहराइच के सहदेई निवासी वकील ने बाउर को टक्कर मार दी। साथ ही खुद भी गिर गया। हादसे में दोनों घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने एम्बुलेंस से दोनों घायलों को सीएचसी भंगहा में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...