बस्ती, अक्टूबर 14 -- रूधौली। थानाक्षेत्र के नसीबगंज चौराहे के पास कार एवं बाइक के टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। पिकौरा गांव निवासी मनदीप कनौजिया पुत्र जगदीश तथा मुकेश चौधरी पुत्र ईश्वरचंद विशुनपुरवा के पास रिश्तेदारी से वापस बाइक से घर वापस आ रहे थे। कि देर शाम को अचानक नसीबगंज चौराहे के निकट बस्ती की तरफ जा रही कार तथा बाइक में टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...