श्रावस्ती, नवम्बर 14 -- इकौना। इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनीपुर भैंसा भरिया निवासी ओम प्रकाश (40) पुत्र सियाराम गुरुवार देर शाम को बाइक से घर जा रहा था। इस दौरान इकौना के जगतजीत इंटर कॉलेज के पास तेज रफ्तार कर ने टक्कर मार दी। जिसमें वह घायल हो गया। घायल को सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया गया। इसी तरह भिनगा के सिसवा निवासी रामनरायण (36) शुक्रवार को बाइक से इमलिया गांव जा रहा था। खरगौरा मोड़ के पास बाइक खच्चर से टकरा गई। हादसे में वह घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल भिनगा में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...