फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 18 -- फर्रुखाबाद l अलग-अलग स्थान पर हुए सड़क हादसे में दो युवक घायल हो गए उनकी हालत गंभीर है । थाना मेरापुर के गांव देवसनी निवासी ब्रजेश कुमार शुक्रवार शाम अपनी बाइक से जा रहा था। अचरा चौके के गांव ज़रहरी के समीप पहुंचते ही सामने से तेज रफ्तार में आ रहे अज्ञात वाहन ने ब्रजेश की बाइक में जोरदार टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। टक्कर लगने से ब्रजेश बाइक समेत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों की सूचना पर मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे अचरा चौकी इंचार्ज अक्षय कुमार ने घायल ब्रजेश को नवाबगंज सीएचसी में भर्ती कराया। सीएचसी नवाबगंज पर मौजूद फार्मासिस्ट आलोक कुमार ने घायल ब्रजेश का प्राथमिक उपचार कर उसकी हालत देख लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। उधर थाना नवाबगंज के गांव सोना जानकीपुर निवासी गौरव कुमार शाम...