चक्रधरपुर, नवम्बर 4 -- चक्रधरपुर।कराईकेला थाना क्षेत्र के ओटार पंचायत अंतर्गत जोमरो पुटसाईं चौक के पास मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान ओटार पंचायत के घाघरा गांव निवासी तुंगू पाड़िया के 23 वर्षीय पुत्र रूपसिंह पाड़िया और विष्णु पाड़िया के 26 वर्षीय पुत्र सुरेश पाड़िया के रूप में की गई है।जानकारी के अनुसार दोनों युवक केटीएम बाइक पर सवार होकर कराईकेला की ओर आ रहे थे। इसी दौरान जोमरो पुटसाईं चौक के समीप बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरी। बताया जाता है कि बाइक तेज रफ्तार में थी और सड़क पर लगभग 15 से 20 फीट तक रगड़ खाती हुई गड्ढे में जा गिरी।हादसे में रूपसिंह पाड़िया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल सुरेश पाड़िया को स्थानीय लोगों की मदद से अनुमंडल अस्पताल ले ...