पीलीभीत, नवम्बर 10 -- बरखेड़ा। गांव से बाजार आते समय बाइक सवार दो सगे भाई हादसे का शिकार हो गए। राहगीरों से की मदद से पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया। एक की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गांव नकटा मुरादाबाद निवासी मुकेश कुमार अपने बड़े भाई चतुर बिहारी के साथ बाइक से शनिवार शाम बरखेड़ा बाजार आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते में पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई। किसी ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों भाईयों को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां मुकेश की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद ...