पीलीभीत, दिसम्बर 15 -- थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम अंडरायन निवासी अरुण कुमार पुत्र राजकुमार ने थाना न्यूरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया की 27 नवंबर को दोपहर एक बजे उसके पिता राजकुमार अपनी बाइक से जनकपुरी गांव से मडरिया जा रहे थे। जैसे ही वह गन्ना क्रय केंद्र का समीप पहुंचे। तभी विपरीत दिशा से आ रही बाइक के चालक ने उसके पिता की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे उसके पिता राजकुमार और मौसी इंदल प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...