दुमका, मई 2 -- शिकारीपाड़ा। दुमका रामपुरहाट मार्ग में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि दो की मौत हो गई। पहली घटना गुरुवार देर रात को हुई, दलदली के समीप हुई जहां हाइवा के चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार नवविवाहित दम्पति सहित तीन घायल हो गए जिसमे दंपति की मौत हो गई दूसरी घटना शुक्रवार दोपहर को हुई, जबरदहा के समीप हुई जहाँ अज्ञात वाहन के चपेट में आने से छातुपाड़ा रतन देहरी गंभीर से घायल हो गया। शिकारीपाड़ा पुलिस द्वारा घायल को शिकारीपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक द्वारा रेफर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...