आगरा, नवम्बर 3 -- थाना सिकंदरा क्षेत्र में रविवार रात हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों ने पूरे इलाके को दहला दिया। इन हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों घटनाओं की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पहला हादसा आगरा-मथुरा हाईवे स्थित रुनकता फुट ओवरब्रिज के पास हुआ। यहां कोरई, किरावली निवासी 25 वर्षीय मनीष कुमार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। हादसे के वक्त मनीष आगरा से अपने घर लौट रहे थे। गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मनीष तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। परिवार में माता-पिता, दो बहनें, पत्नी और दो छोटे बच्चे-चार माह का बेटा और दो वर्ष की बेटी-पीछे रह गए। मौत की सूचना मिलते ही परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। दूसरी घटना खड़वाई नहर के पास हुई, जहां दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो...