श्रावस्ती, जुलाई 7 -- इकौना। कोतवाली भिनगा क्षेत्र के सेमरी चेकपिहानी निवासी सुनील कुमार (20) पुत्र रमेश सोमवार को पत्नी कृष्णा देवी (18) व माता मीना देवी (42) को बाइक से लेकर इकौना के सीताद्वार मंदिर गया था। यहां से निकलकर वह बहराइच जनपद के बेरिया मंदिर जा रहा था। इस दौरान परसौरा गांव के पास सामने से सिलेंडर लादकर आ रहे बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी। हादसे में सुनील, उसकी पत्नी व मां घायल हो गई। तीनों को सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया। जहां से मीना देवी को जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...