नोएडा, मई 19 -- नोएडा। सनवर्ल्ड अरिस्टा सोसाइटी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दंपति और उनका बेटा घायल हो गया। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत एक्सप्रेसवे थाने की पुलिस से की। शिकायत में सेक्टर-168 स्थित पारस सीजन सोसाइटी के टावर संख्या-5 में रहने वाले रोहित कुमार ने बताया कि 10 मई को रात आठ बजकर 45 मिनट पर वह अपनी पत्नी और बच्चे को लेकर घर से वाजिदपुर स्थित शनि मार्केट जा रहे थे। सनवर्ल्ड सोसाइटी के तिराहे के पास रोहित पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही रोहित, उनकी पत्नी और बच्चा नीचे गिर गए। तीनों को चोटें आईं। राहगीरों की मदद से तीनों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में शिकायतकर्ता की बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाने की ...