भदोही, दिसम्बर 14 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली में तैनात एसआई विनोद तिवारी क्षेत्र के माधोपुर गांव में किसी मामले में जांच करने सिपाही विष्णु के साथ गए थे। जांच कर वापस लौटते समय राजमार्ग के झिलियापुल के समीप सड़क की उखड़ी गिट्टियों पर बाइक अनियंत्रित होने से गिर जाने से घायल हो गए। बताया जाता है कि एसआई विनोद तिवारी कांस्टेबल विष्णु के साथ अलग-अलग बाइक से क्षेत्र के माघोपुर गांव में जांच करने के लिए गए थे। वापस लौटते समझ झिलियापुर पेट्रोल पंप के पास सड़क की उखड़ी गिट्टियों पर अनियंत्रित होकर गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में इनका उपचार निजी नर्सिंग होम में कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...