जौनपुर, दिसम्बर 2 -- गौराबादशाहपुर। जौनपुर-केराकत मार्ग पर धर्मापुर बाजार के पास सोमवार को स्कूटी की स्कूटी से टक्कर हो जाने से तीन लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया। धर्मापुर के शिक्षक जगदीशपुर थाना जफराबाद निवासी त्रिलोक कुमार और सिपाह थाना कोतवाली जौनपुर निवासी मनीष विश्वकर्मा एक ही स्कूटी से जौनपुर की तरफ जा रहे थे। विपरीत दिशा से रहे एक अन्य स्कूटी सवार से टक्कर हो गई। जिसमें दोनों शिक्षकों के साथ ही एक अन्य ककोरगहना थाना कोतवाली जौनपुर निवासी रामसहाय घायल हो गए। संविदा कर्मियों के साथ की जा रही लापरवाही बरईपार। मछलीशहर डिविजन के विद्युत विभाग में काम कर रहे संविदा लाइनमैन अपनी जान हथेली पर रखकर काम करते हुए नजर आते हैं। उनके पास सुरक्षा उपकरणों में हैंड ग्लव्स, हेलमेट ,अर्थ चैन , प्लायर आदि जरूरत के सुरक...