फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 18 -- नवाबगंज संवाददाता। जनपद एटा के थाना अवागढ़ के गांव मिर्जापुर निवासी सोनपाल बुधवार परिजनों के साथ कोतवाली कायमगंज के गांव पैथान स्थिति रिस्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने आए थे। जहां से सोनपाल गुरुवार शाम लगभग पांच बजे अपनी पत्नी ज्ञान देवी व थाना मेरापुर के गांव महमदपुर कुरार निवासी सास रानी देवी के साथ बाइक से अपनी ससुराल महमदपुर क़ुरार जा रहे थे। गनेशपुर चौराहे के पास पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने सोनपाल की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सोनपाल व उनकी पत्नी ज्ञान देवी व सास रानी देवी सड़क पर गिरकर घायल हो गए। सूचना पर एम्बुलेंस लेकर पहुंचे पायलट राकेश कुमार व ईएमटी जितेन्द्र कुमार ने घायलों को सीएचसी भर्ती कराया। जहां रानी देवी की हालत गंभीर होने पर फार्मासिस्ट आलोक कुमार ने उसे लोहिया रिफर कर दिय...