गोंडा, जुलाई 14 -- नवाबगंज में खड़े कंटेनर से टकराई व्यापारी की बाइक पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, कंटेनर कब्जे में लिया नवाबगंज, संवाददाता। कस्बे के कोल्ड स्टोर चौराहे के पास रविवार रात करीब नौ बजे बाइक सवार बेकाबू होकर कंटेनर में जा घुसा। हादसे में बाइक चला रहे बिहार के तंबाकू व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोल्ड स्टोरेज तिराहे से थाना चौराहे के तरफ आने वाली रोड पर रविवार की रात में करीब नौ बजे हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि एक नर्सिंग होम के पास सड़क के किनारे खड़े कंटेनर में एक तेज रफ्तार घुस गई। हादसे में बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । स्थानीय लोगों की मदद से उसे सीएचसी पहुंचाया गया। जहां देखते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान बिहार के समस्...