गुड़गांव, सितम्बर 11 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बजघेड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक डिलीवरी बॉय की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 35 वर्षीय युवक ने एक कुत्ते को बचाने की कोशिश में अपनी बाइक से नियंत्रण खो दिया, जिससे वह फिसल कर गिर गया। मृतक की पहचान कमल के रूप में हुई है, जो फरीदाबाद के पल्ला गांव का रहने वाला था। वह पोर्टर कंपनी में डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करता था। यह घटना बुधवार शाम करीब छह बजे उस वक्त हुई जब कमल दिल्ली से मानेसर जा रहा था। पेट्रोल पंप के पास अचानक एक कुत्ता सड़क पर आ गया, जिसे बचाने के लिए उसने तेजी से ब्रेक लगाई। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर स्लिप हो गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद राहगीरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत...