बेगुसराय, मार्च 1 -- बीहट, निज संवाददाता। एफसीआई थाना क्षेत्र के सीएनजी पंप के निकट शुक्रवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार टेंट संचालक मल्हीपुर निवासी मो. असमद गंभीर रूप से जख्मी हो गया। एफसीआई थाना पुलिस उसे इलाज के लिए बरौनी सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र ले गई। सूचना मिलने पर परिजन जख्मी हो पहले बेगूसराय सदर अस्पताल तथा बाद में बेहतर इलाज के लिए पटना ले गये हैं। सहायक अवर निरीक्षक अभिषेक कुमार ने बताया कि बाइक सवार जीरोमाइल की ओर आ रहा था और फिर जीरोमाइल की ओर ही जाने के लिए सीएनजी पंप के निकट कट से जा रहा था, तभी पीछे से आ रहे एक चार पहिए वाहन की चपेट में आ गया। दुर्घटना के के बाद चालक वाहन समेत भागने में सफल रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...