प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 2 -- कुंडा (प्रतापगढ़), संवाददाता। रायबेरली में विद्युत विभाग में तैनात जेई शनिवार रात अपने साथी संग बाइक से प्रयागराज जा रहे थे। वाहन की टक्कर से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रयागराज के चांदपुर सलोरी निवासी 45 वर्षीय रंजीत कुमार मौर्य रायबरेली में विद्युत विभाग में जेई हैं। वह रायबरेली में न्यू रामा नगर में किराये के मकान में रहते हैं। शनिवार रात वह अपने साथी 27 वर्षीय विजय कुमार यादव के साथ बाइक से प्रयागराज के घर में किरायेदार के बेटे के जन्मदिन पार्टी में जा रहे थे। देर रात हथिगवां थाना क्षेत्र के किलहना रोड पर हाईवे के सामने अनियंत्रित वाहन की टक्कर से दोनों घायल हो गए। हाईवे की फ्लीट एंबुलेंस जेई रंजीत को सीएचसी कुंडा ले गई। काफी देर बाद होश आने पर वह अपना नाम बता सके। बाद में कुंडा से प्रयागराज रेफर कर द...