बिहारशरीफ, अक्टूबर 9 -- हिलसा, निज प्रतिनिधि। शहर के पश्चिमी बाईपास पर चिकसौरा मोड़ के पास 15 दिन पहले सड़क हादसे में जख्मी युवक की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक कैतिया बिगहा गांव निवासी जनार्दन प्रसाद का 26 वर्षीय पुत्र धर्मेन्द्र कुमार है। परिजनों ने बताया कि 23 सितंबर को अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में धक्का मार दिया था। उसके इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...