सीतामढ़ी, जुलाई 18 -- बोखड़ा। रुन्नीसैदपुर- पुपरी एसएच में नानपुर थाना क्षेत्र के मोहनी पेट्रॉल पंप के पास दुर्घटना में जख्मी युवक की माैत हो गई। बोखड़ा के पोखरैरा निवासी कमाल अहमद गौसी उर्फ अरबी, की मौत एक निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। बुधवार को एक कार की टक्कर से बाइक सवार अरबी बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। स्थानीय लोगों की मदद से उनके स्वजनों ने उन्हें निजी हॉस्पिटल में उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत गुरुवार को हो गई है। घटना के बाद उनके स्वजनों में कोहराम मच गया है। इस घटना पर बाजपट्टी के विधायक मुकेश कुमार यादव,प्रमुख सुधीर कुमार साह,कांग्रेस पार्टी के नेता मो कमालुद्दीन रजा,राजद राज्य परिषद के सदस्य आफताब आलम मिंटू,जिला पार्षद नन्द कुमार यादव, समाजसेवी खालिद रजा व मो फैशल ने गहरी संवेदना प्रकट किया है...