दरभंगा, मई 15 -- दरभंगा। सोनकी थाना क्षेत्र के मुटबाती गांव में सड़क हादसे में जख्मी किशोर की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान गोपाल यादव के पुत्र पवन कुमार (15) के रूप में की गई हैं। सोनकी थाना की पुलिस ने बुधवार को डीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया।बताया जाता है मंगलवार की शाम बाइक सवार किशोर किसी चार चक्का वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। पटना से लौटने पर उसने अपने घर पर दम तोड़ दिया। इस घटना से लोग मर्माहत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...