लखनऊ, अप्रैल 29 -- सड़क दुर्घटनाओं में डी-फार्मा के छात्र 20 वर्षीय अर्जित कुमार समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वीआईपी रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से सोमवार रात अर्जित कुमार की मौत हुई। रहमीबाद के कटौली गांव में मंगलवार तड़के डिवाडर से टकराकर होटल कर्मी पप्पू रावत (35) की मौत हो गई। वहीं, मोहनलालगंज के रायपुर भदेसुवा रोड पर ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से 20 वर्षीय सचिन रावत की सांसें थम गई। आलमबाग न्यू सरदारी खेड़ा निवासी अर्जित कुमार डी-फार्मा के छात्र थे। वह पढ़ाई का खर्च निकालने के लिए आनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी में काम करते थे। सोमवार रात वह पिज्जा का आर्डर देने जा रहे थे। इस बीच वीआईपी रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से अर्जित घायल हो गए। लोकबंधु अस्पताल के डॉक्टरों ने अर्जित को मृत घोषित कर दिया। शव देखकर गश खाकर गिरी मां अर्जित के पिता एक निज...