पीलीभीत, अगस्त 26 -- जहानाबाद,संवाददाता। सड़क हादसे में छह लोगों की मौत और सात लोगों के घायल होने के मामले में जहानाबाद पुलिस ने टेंपो चालक की तहरीर पर अज्ञात फॉर्च्यूनर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दुर्घटना करने वाली गाड़ी के पंजाब के अमृतसर से रजिस्टर्ड होने की बात अभी तक की जांच में सामने आई है। परिवहन विभाग और पुलिस हादसे के तकनीकी कारणों की जांच की जा रही है। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम खमरिया दलेलगंज निवासी धीरेंद्र कुमार पुत्र लीलाधर ने थाना जहानाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि उसका छोटा भाई विजय पुत्र लीलाधर निवासी ग्राम खमरिया दलेलगंज अमरिया-पीलीभीत मार्ग पर टेंपो चलाता है। 23 अगस्त को उसका भाई अपने टेंपो से सवारी लेकर पीलीभीत से अमरिया जा रहा था। तभी करीब दोपहर पौने तीन बजे अमरिया सितारगंज हाईवे पर ग्राम स...