फरीदाबाद, सितम्बर 9 -- पलवल, संवाददाता। दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे-19 पर बामनीखेड़ा गांव के निकट सड़क के बीचों बीच खड़े ट्रक से कंटेनर टकराने से चालक और एक सवारी की मौत हो गई, जबकि कंटेनर का परिचालक घायल हो गया। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सदर थाना पुलिस ने ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला बदायूं (यूपी) के गिरधरपुर निवासी बिजनेश पाल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसका भाई रजनेश वृंदा ट्रांसपोर्ट में बतौर चालक की नौकरी करता था। छह सितंबर को वह कंटेनर में ब्रेड भरकर नोएडा से आगरा गया था। उसके साथ परिचालक सतेंदर भी था। दोनों कंटेनर से ब्रैड खाली करने के बाद वापसी में मथुरा होते हुए कोसीकला पहुंचे। कोसीकला से सात सितंबर को सुबह वापस नोएडा के लिए निकले। कोसीकला से अटोहा गा...