रामपुर, नवम्बर 20 -- खजुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम ऊधमपुर निवासी दिवंगत वीरपाल उर्फ बब्लू की पत्नी उषा देवी ने शिकायत कर बताया कि उनके पति मंगलवार की शाम साप्ताहिक बाजार से खरीदारी कर घर लौट रहे थे। अहरो गांव के पास खजुरिया रोड पर गन्ना भरी ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने टक्कर मार दी। जिसके कारण उनके पति की मौके पर ही मौत हो गई। अब पुलिस ने तहरीर के आधार पर चालक पर केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...