हरिद्वार, नवम्बर 18 -- शहर कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से हुई होटल संचालक की मौत के मामले में पिता ने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घायल युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है और एम्स में उसका इलाज चल रहा है। नागल सोती बिजनौर निवासी सुशील कुमार ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा रितिक कुमार रविवार की रात होटल से काम खत्म कर स्कूटी से घर लौट रहा था। रात करीब दो बजे जब वह शिवजी की बड़ी मूर्ति के सामने हाईवे से गुजर रहा था, तभी पीछे से आ रहे पंजाब नंबर के ट्रक ने तेज गति और लापरवाही से उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे रितिक की मौके पर ही मौत हो गई। स्कूटी पर पीछे बैठे उसके साथी दिनेश कुमार को गंभीर चोटें आईं। दिनेश को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। वहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। ...