बुलंदशहर, सितम्बर 15 -- बुलंदशहर रोड पर गांव करनपुर के निकट सड़क किनारे खड़े ट्रक से पीछे से आए लोहे की चादर से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही ट्रक चालक इमरान की मौत हो गई तथा परिचालक मुकेश की हायर सेंटर में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस उपाधीक्षक रामकरण सिंह ने बताया है, कि रविवार सुबह लगभग 4:00 गांव करनपुर के बाहर सड़क पर खड़े ट्रक से 14 टायर ट्रक संख्या यूपी 91 टी 4674 टकरा गया। जिससे जोरदार धमाका होने पर गांव के लोग मौके की ओर दौड़े। ग्रामीणों ने पुलिस को फोन कर अवगत कराया की दो ट्रकों की टक्कर से एक ट्रक में सवार चालक तथा परिचालक गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक के केबिन में फंसे चालक तथा परिचालक को वा मुश्किल बाहर निकाला और तत्काल सीएचसी अनूपशहर पहुंचाया। चिकित्साकों न 46 वर्षीय चा...