हापुड़, नवम्बर 10 -- क्षेत्र के दिल्ली-मुरादाबाद हाईवे पर अलग अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में चार लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जनपद गाजियाबाद सौरभ शर्मा कार से सवार होकर गाजियाबाद से मुरादबाद की ओर जा रहे थे। उनके साथ में निरंजन कुमार, आंचल भी कार में सवार थी। जैसे ही उनकी कार गढ़ के गांव बदरखा के निकट पहुंचे तो सामने जा रहे मिनी ट्रक से उनकी कार की टक्कर हो गई। हादसे में तीनों लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं दूसरी घटना में गढ़ के टोल पर हुए सड़क हादसे में गाजियाबाद के थाना भोजपुर क्षेत्र के गांव तोड़ी निवासी दिनेश कुमार घायल हो गए। उनकी गंभीर दशा को देखकर उनको मेरठ के लिए रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...