महाराजगंज, जुलाई 21 -- निचलौल। निचलौल क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर चार लोग बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्राम बढ़इपुरवा निवासी नीरज, लक्ष्मीपुर खुर्द निवासी राजेंद्र, पचमा निवासिनी सोनी और चंदा गुलरभार निवासिनी जानकी दो अलग-अलग बाइक से कहीं जा रहे थे। इनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों के सिर में गंभीर चोट लग गई और एक का पैर फ्रैक्चर हो गया। इन्हें निचलौल सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद चारों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...