रायबरेली, जनवरी 28 -- -महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे थे सभी -लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर भदोखर थाना क्षेत्र में हुआ हादसा रायबरेली, संवाददाता। लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर मंगलवार सुबह करीब 6:30 बजे कार (क्वालिस) और ट्रैक्टर में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में पांच लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लखनऊ शहर के तेलीबाग बलदेव विहार कॉलोनी के रहने वाले नौ लोग क्वालिस गाड़ी में सवार होकर महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे। इसी बीच लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर भदोखर थाना क्षेत्र में बाईपास पर स्थित कान्हा ढाबा के सामने सरिया लदे आ रहे ट्रैक्टर से वाहन की भिड़ंत हो गई। हादसे में आशीष द्विवेदी पुत्र अशोक द्विवेदी, दीपेंद्र सिंह पुत्र जसवंत सिंह,...