बागपत, अप्रैल 14 -- बागपत। खाटूश्याम के दर्शन कर वृंदावन जाते समय जयपुर में हुए हादसे में घायल सिसाना गांव के कार पेंटर (35) की रविवार को दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई। हादसे में घायल चार युवकों का अलग-अलग अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है। सिसाना गांव के रहने वाले राजू चौहान ने बताया कि उनके गांव का कार पेंटर सुशील, हिमांशु, उसके भाई शिवम उर्फ चिंकी, अमित और काकू दो अप्रैल की रात में राजस्थान में खाटूश्याम दर्शन करने गए थे। वहां पर दर्शन करने के बाद वृंदावन जाने लगे। रास्ते में जयपुर जिले में एक कार से उनकी कार टकरा गई। जिससे दोनों कार क्षतिग्रस्त हो गई, साथ ही सिसाना गांव के युवक गंभीर रूप में घायल हो गए। जिनका दिल्ली के अस्पताल में उपचार कराया गया। बताया कि रविवार की रात घायल सुशील की हालत बिगड़ गई और दिल्ली के अस्पताल में उसने उपचार...