बहराइच, फरवरी 12 -- बाइक सवार युवक को डीसीएम ने मारी टक्कर प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में फील्ड वर्कर के तौर पर काम करता था पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में लिया, डीसीएम चालक और उसके मालिक की खोज के लिए दर्ज नम्बरों से जुटा रही जानकारी बहराइच,हिन्दुस्तान टीम। सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। इनमें एक मौत मंगलवार को हादसे में घायल बुजुर्ग की हुई है दूसरी मौत प्राइवेट कंपनी में फील्ड यूनिट में काम कर रहे युवक की हुई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। रिसिया थाने पर थाना हुजूरपुर के राय गढ़ बेहड़ा निवासी शेष चंद्र पांडेय पुत्र शिव कुमार पांडेय ने तहरीर दी है। उन्होंने ने पुलिस को बताया कि मेरा पुत्र राहुल कुमार पांडेय (33) निवासी बहराइच के बंजारी मोड़ पर किराए का कमरा लेकर एक फाइनेंस कंपनी में फील्ड वर्क का कार्य करता है। उसी कार्य के सिल...