बस्ती, दिसम्बर 13 -- बस्ती। सोनहा पुलिस ने सड़क हादसे में मौत मामले में केस दर्ज किया है। इसी थानाक्षेत्र के खैरा निवासी सूर्य प्रकाश सिंह ने थाने पर तहरीर देकर बताया है कि गत 25 नवम्बर को उनके पिता चंद्रप्रकाश सिंह खैरा चौराहा स्थित आटा चक्की की दुकान पर जा रहे थे। तभी एक बाइक सवार ने उन्हें ठोकर मार दी। उन्हें गंभीर चोटें आईं और अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान गत छह दिसंबर को उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं खोराखार निवासी कैलाश चौधरी ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया है कि गत 17 नवंबर को कोतवाली के हर्दिया चौराहे के पास उनके भाई सुभाष चंद्र दुकान बंद करके बाइक से लौट रहे थे। तभी एक ऑटो ने ठोकर मार दी। जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और उन्हें गंभीर चोट आई। पुलिस ने ऑटो चालक पर केस द...