बस्ती, दिसम्बर 20 -- छावनी। सड़क हादसे में युवक की मौत के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। गत 27 नवंबर को केनौना चौराहे के पास साइकिल से जा रहे विपिन कुमार निवासी चपिलाव थाना छावनी को वाहन की ठोकर से गंभीर चोट आई थी। इलाज के दौरान लखनऊ के एक हॉस्पिटल में उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष छावनी जनार्दन प्रसाद ने बताया कि मृतक के परिजन विजय कुमार की तहरीर पर वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...