हापुड़, जुलाई 22 -- हापुड़ । बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार की रात को सड़क हादसे में घायल महिला की मेरठ के एक अस्पताल में ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मृतका के पुत्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। घायल महिला को गंभीर हालत में डीएम ने आनन फानन में अपनी एस्कोर्ट गाड़ी से सीएचसी में भर्ती कराया गया था। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम उपैड़ा निवासी विवेक ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि 20 जुलाई की शाम को उसकी माता सुनीता अपनी बहन शिमला से मिलकर मेरठ से वापस आ रही थी। हापुड़ से आटो में सवार होकर वह गांव में चली थी। जब वह उपैड़ा पुल पार करके आटो से उतर कर घर जाने के लिए सड़क पार रही थी। इसी बीच पीछे से तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। वाहन चालक...