कानपुर, नवम्बर 9 -- कानपुर। महाराजपुर में सड़क हादसे में घायल नर्वल के बाम्बी निवासी 35 वर्षीय रजनी देवी की शनिवार देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई। पति संगीत कुशवाहा बीती 31 अक्तूबर को रजनी ऑटो बुक कर किसी काम से जा रही थी, तभी रास्ते में वैन से भिड़ंत हो गई थी। गंभीर रूप से घायल रजनी काे प्राइवेट हॉस्पिटल के बाद हैलट में भर्ती कराया था। परिवार में एक बेटी आदिति है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...