सुल्तानपुर, मई 6 -- मोतिगरपुर,संवाददाता। लखनऊ-बलिया हाइवे पर मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के कैथवारा के समीप रविवार देर शाम एक युवक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे एम्बुलेंस से सीएचसी मोतिगरपुर लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर कर दिया गया। रविवार देर शाम करीब साढ़े आठ बजे बंधुआंकला थाने के हसनपुर (हसियान का पुरवा) निवासी 40 वर्षीय पिंकू निषाद पुत्र बेंचुराम, मोतिगरपुर थाने के लामा बनकठा अपने मामा के घर से बाइक से हसनपुर वापस लौट रहा था। इस दौरान मोतिगरपुर थाने के लखनऊ-बलिया हाइवे पर कैथवारा के पास एक अज्ञात व्यक्ति के ठेले में पीछे से उसकी बाइक जा भिड़ी। टक्कर इतनी तेज थी कि पिंकू निषाद सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। एम्बुलेंस की मदद से उसे तत्काल सीएचसी मोतिगरपुर ले ज...