नोएडा, जुलाई 19 -- दनकौर, संवाददाता। चूहड़पुर बांगर गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से करीब डेढ़ माह पहले बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों को उसका एक पैर काटना पड़ गया। पीड़ित की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ शनिवार को केस दर्ज कर लिया है। बुलंदशहर के अलौदा गांव निवासी नीरज ने पुलिस को शिकायत दी है कि उनके पति मूलचंद 26 जून को ड्यूटी करके बाइक से अपने गांव को लौट रहे थे। दनकौर के चूहड़पुर बांगर गांव के पास तेज गति में आ रहे ट्रैक्टर चालक ने उनके पति की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने दिल्ली के एम्स अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। ...