देवरिया, अप्रैल 10 -- रूद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। डेढ़ माह पूर्व सड़क हादसे में घायल हुए दिव्यांग की मंगलवार की रात को मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के मुण्डेरा करनपुरा निवासी सरवजीत (33) पुत्र भिखारी दिव्यांग थे। 21 फरवरी को वह रामलक्षन बाजार से ट्राइसाईकिल से अपने घर जा रहे थे, अभी वह छपौली चौराहे पर पहुंचे थे कि उनकी ट्राइसाईकिल में एक बाइक सवार ने ठोकर मार दिया। हादसे में वह गम्भीर रूप से घायल हो गए। परिजन महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज समेत अन्य जगहों पर इलाज के कराने के बाद घर लेकर चले गए, जहां मंगलवार की रात को उनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...