फतेहपुर, जनवरी 11 -- चौडगरा। छह जनवरी की शाम सड़क हादसे का शिकार हुए दरोगा की रविवार दोपहर इलाज के दौरान कानुपर के अस्पताल में मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद जब परिजन शव गांव ले जा रहे थे तो बीच रास्ते थाने में रुक कर मौजूद पुलिस कर्मियों और स्थानीय ग्रामीणों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। थाना प्रभारी ने विभाग की ओर से तत्काल की जाने आर्थिक सहायता की। कल्यानपुर थाने में तैनात रहे एसआई 58 वर्षीय रामाश्रय भारती बीते पांच जनवरी की शाम क्षेत्र से गश्त करके बाइक से थाने वापस लौट रहे थे। तभी बड़ौरी पुल के पास एक दूसरी बाइक से भिडंत हो गई थी। जिसमें दरोगा रामाश्रय भारती गंभीर घायल हो गए थे। पुलिस कर्मियों ने मौके पहुंच अस्पताल पहुंचाया था। जहां से कानपुर के लिये रेफर कर दिया गया था। कानपुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। रविवार को मौत हो गई। कानपुर...