मुरादाबाद, नवम्बर 12 -- सड़क हादसे में घायल ट्रक चालक की बुधवार को निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मूंढापांडे थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। थाना मूंढापांडे क्षेत्र के गांव जैतपुर विसाहट निवासी मुकेश ट्रक चालक था। बीते रविवार को मुकेश ट्रक में माल भरकर मुरादाबाद से दिल्ली जा रहा था। अमरोहा में जोया टोल पर मुकेश ट्रक खड़ा करने के बाद सड़क पार किसी काम से जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उसे रौंद दिया। गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक को कांठ रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...