गाजीपुर, जुलाई 15 -- जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के अभईपुर पुलिस चौकी अंतर्गत देवढ़ी पुलिया के समीप सोमवार को सड़क हादसे में घायल कक्षा दस के छात्र की उपाचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। मां रंजू देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया है। सुहवल थाना क्षेत्र के पटखौलियां गांव का निवासी 14 वर्षीय लक्ष्मण गुप्ता एक दशक से अपनी मां के साथ राम नारायणपुर स्थित ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। कक्षा दस का छात्र था। पिता अनिल कुमार गुप्ता बाहर रहकर कंपनी में नौकरी करते थे। रविवार को वह अपने दोस्त के साथ बाइक से स्कूल गया था। लौटते समय देवढ़ी पुलिया के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर से टकरा गया था। जिसमें गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसका साथी बाल-बाल बच गया था। किशोर को जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की...