गाजीपुर, मई 1 -- गाजीपुर। शहर के गोराबाजार स्थित टेरी पीजी कॉलेज से पढ़कर घर जाने के दौरान घायल हुई छात्रा की इलाज के दौरान बीएचयू ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। छात्रा भारतीय जनता पार्टी के पूर्व करंडा मंडल अध्यक्ष अमरेश गुप्ता की पुत्री थी। उसकी मौत पर भाजपाजनों ने शोक संवेदना व्यक्त किया। जानकारी के अनुसार करंडा थाना क्षेत्र के बडसरा गांव निवासी भाजपा नेता अमरेश गुप्ता की बेटी 21 वर्षीय प्रिया गुप्ता स्नातकोत्तर महाविद्यालय के टेरी पीजी कॉलेज से एमसीए के अंतिम वर्ष की छात्रा थी। 28 अप्रैल को कॉलेज से घर जाते समय सड़क दुर्घटना में घायल हो गयी थी। तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराकर इलाज शुरू हुआ लेकिन सिर में गम्भीर चोट लगने के कारण ट्रामा सेंटर बीएचयू रेफर कर दिया गया। जहां इलाज चल रहा था। बुधवार रात्रि में अचानक तबियत बिगड़ गई और मौत ...