लखीमपुरखीरी, नवम्बर 25 -- मकसूदपुर। पसगवां कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। घायल व्यक्ति की मौत हो जाने की सूचना से परिजनों सहित गांव में कोहराम मच गया। पसगवां के गांव सिकटारा निवासी 40 वर्षीय जगदीश राठौर सोमवार को बैंक के काम से सल्लिया गए थे। सल्लिया से वापसी के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर उदयपुर नहर के पास उन्हें किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से घायल जगदीश को राहगीरों ने डायल 112 के सहयोग से सीएचसी पसगवां भेज दिया था। सीएचसी के डाक्टरों ने जगदीश की गंभीर स्थिति को देखते हुए देर रात शाहजहांपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था । बताया जाता है कि इलाज के दौरान घायल जगदीश की अस्पताल में मंगलवार सुबह मौत हो गई ।

हिंदी हिन्दुस्तान...