बस्ती, फरवरी 27 -- बस्ती। रुधौली पुलिस ने सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मौत के मामले में केस दर्ज किया है। इसी थाने के कोहरा निवासी अवधराज का आरोप है कि उनके पिता रामफेर (67) की तबीयत खराब हो जाने के कारण राजकुमार व पृथ्वीराम बाइक पर बैठाकर गत पांच जनवरी को इलाज कराने मुड़ियार जा रहे थे। मुड़ियार चौराहे के पास जब खड़े थे, तभी एक कार ने उन्हें ठोकर मार दिया। हादसे में पिता रामफेर व पृथ्वीराज को गंभीर चोट आई। उन्हें सीएचसी रुधौली ले जाया गय, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालत गंभीर देख चिकित्सक ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान पिता रामफेर की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...